इंटरनेट पत्रकारिता सूचनाओं को तत्काल उपलब्ध कराता है परंतु उसके साथ ही उसके कुछ दुष्परिणाम भी है उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए
Answers
इंटरनेट पत्रकारिता सूचनाओं को तत्काल उपलब्ध कराता है, परंतु उसके साथ ही उसके कुछ दुष्परिणाम भी हैं, उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।
इंटरनेट पत्रकारिता सूचनाओं को तत्काल उपलब्ध कराता है। इस बात में पूरी तरह सच्चाई है, लेकिन इंटरनेट पत्रकारिता के कुछ दुष्परिणाम भी हैं, जिस कारण समाज में वैमनस्य और नफरत अधिक बढ़ती जा रही है।
इंटरनेट पत्रकारिता पर कोई अंकुश नहीं है। इंटरनेट पत्रकारिता के माध्यम में ऐसे लोग भी पत्रकार बन बैठे हैं जो पत्रकारिता का क, ख, ग भी नहीं जानते। ऐसे लोग केवल एक खास विचारधारा से प्रेरित होकर अपनी विचारधारा से संबंधित गलत खबरें भी सही दिखाते हैं और दूसरी विचारधारा से संबंधित सही खबरें भी गलत दिखाते हैं।
इसके अलावा इंटरनेट पर सोशल मीडिया झूठ और भ्रम फैलाने का एक माध्यम भी बन गया है। सोशल मीडिया के द्वारा अनेक तरह की झूठी बातें वायरल कर दी जाती हैं, जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा होती है।
इंटरनेट पत्रकारिता के द्वारा अलग-अलग धर्म जाति या विचारधारा के प्रति कट्टरता भी बढ़ती जा रही है। लोग अपनी अपनी विचारधारा के प्रति अधिक कट्टर होते जा रहे हैं। इंटरनेट के माध्यम से अश्लील साहित्य हर किसी की पहुँच में हो गया है, जिससे कम उम्र के बच्चे भी ऐसे साहित्य को पढ़कर जीवन की दिशा से भटक रहे हैं। इस कारण इंटरनेट पत्रकारिता सूचनाओं के साथ-साथ झूठ और भ्रम तथा गलत बातें फैलाने का माध्यम भी बन गया है। इसका बुरा असर आने वाली पीढ़ी पर पड़ रहा है।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/39682597
कम्प्यूटर के आने से सूचना और संचार के क्षेत्र मे क्रांति आ गई है। सिद्ध कीजिए।
https://brainly.in/question/40911705
कंप्यूटर में हिंदी के अनुप्रयोग पर प्रकाश डालिए।