Hindi, asked by mohammadsaddam80, 1 year ago

इंटरनेट सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र मे कृअंति।200।शब्दौ।मे।निबंध​

Answers

Answered by shishir303
42

                    इंटरनेट व सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र में क्रांति

इंटरनेट और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आज अभूतपूर्व प्रगति हुई है। इंटरनेट व सूचना प्रौद्योगिकी ने आज पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है। इस क्षेत्र में हुई क्रांति ने पूरी दुनिया को वैश्विक गांव (Global Village) बना दिया है। कंप्यूटर, दूरसंचार के माध्यमों, उपग्रह विज्ञान आदि के क्षेत्रों में सूचना प्रौद्योगिकी में आई क्रांति के कारण ही अभूतपूर्व प्रगति हुई है। यह सूचना प्रौद्योगिकी का ही कमाल है कि हम हजारों मील दूर बैठे हुए अपने प्रिय जन से वॉइस काल कर बात कर सकते हैं या फेस-टू-फेस वीडियो कॉलिंग के जरिए बात कर सकते हैं। यह सूचना प्रौद्योगिकी का ही कमाल है कि हम अपना कोई भी संदेश चंद सेकंड में हजारों मील दूर बैठे हुए वांछित व्यक्ति तक पहुंचा सकते हैं। इंटरनेट ने हमारे जीवन को बेहद सरल बना दिया है। सैकड़ों सेटेलाइट चैनल के माध्यम से हम कोई भी खबर पल भर में जान लेते हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी में हुई उन्नति के कारण ही हम प्राकृतिक आपदाओं का सटीक तरीके से पूर्वानुमान कर सकने में सक्षम हुए हैं, जिसके कारण प्राकृतिक आपदाओं से बचाव का हम पहले से ही प्रबंध कर लेते हैं और से इन आपदाओं से हमारा कम नुकसान होता है।

कृषि के क्षेत्र में भी सूचना प्रौद्योगिकी से बड़ी उन्नति हुई है। किसान भाई लोग अपने गांव में ही टीवी या इंटरनेट के माध्यम से कृषि से संबंधित उच्च तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, जिससे वो कृषि में आधुनिक उपायों को अपना अपनी पैदावर को बढ़ा पा रहे हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में आजकल ऑनलाइन शिक्षा का नया प्रचलन हो गया है जिससे छात्र को इधर-उधर जाना नही जाना पड़ता और उनके समय की बचत होती है और वे अधिक से अधिक ज्ञान हासिल कर पा रहे हैं। इंटरनेट छात्रों के लिये जानकारियों का खजाना बन का उभरा है इससे छात्रों के ज्ञान-भंडार में वृद्धि हो रही है।

सूचना प्रौद्योगिकी के खेत में आई क्रांति के कारण ही सोशल मीडिया में अनेक प्लेटफॉर्म लोकप्रिय हुए हैं। इन प्लेटफार्मों जैसे कि यू-ट्यूब आदि के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक कंटेंट मिल रहा है। जो उनके मनोरंजन और ज्ञान के भंडार में वृद्धि कर रहा है। नेटफ्लिक्स, हॉट स्टॉर, वूट, अमेजन प्राइम वीडियो जैसी ऑान स्ट्रीमिंग सेवायें लोगों में अपनी पैठ बनाती जा रही हैं। आने वाला समय इन्ही का है।

कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि सूचना प्रौद्योगिकी और इंटरनेट में आई क्रांति के कारण मानव जीवन और अधिक सुगम हुआ है।

Answered by rajeshsharma6466
10

hope it will help you

like and follow me please

Attachments:
Similar questions