Biology, asked by maahira17, 1 year ago

इंटरनेट से पता लगाओ कि मुखीय सक्रिय औषध प्रोटीन को किस प्रकार बनाएँगे। इस कार्य में आने वाली मुख्य समस्याओं का वर्णन करें।

Answers

Answered by nikitasingh79
2

मुखीय सक्रिय औषध प्रोटीन का निर्माण लक्ष्य निर्धारित उत्परिवर्तनजन के उपयोग द्वारा प्रोटीन के जीनों को पुननिर्मित करके रूपांतरित पेप्टाइड की अभिव्यक्ति के द्वारा किया जाता है।

इस कार्य में आने वाली मुख्य समस्याओं का वर्णन :  

इस प्रकार की औषधि प्रोटीन के निर्माण में मुख्य समस्या यह है कि मुख सक्रिय प्रोटीन की अर्द्ध आयु छोटी होती है, जिसके कारण वे जल्दी निष्क्रिय हो जाते हैं तथा इनका उचित अवशोषण भी नहीं हो पाता है।  ये उपापचयी रूप से स्थिर व दीर्घायु होने वाले होने चाहिए ताकि इनका शीघ्र विघटन  न हो तथा इनका शरीर द्वारा पर्याप्त रूप से अवशोषण हो सके।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14982908#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

क्या हमारे रक्त में प्रोटीओजेज तथा न्यूक्लीऐजिज हैं?  

https://brainly.in/question/15002229#

इंटरनेट से पता लगाओ कि गोल्डन राइस (गोल्डन धान) क्या है?

https://brainly.in/question/15001798#

Answered by Anonymous
4

Explanation:

  • सक्रिय औषध प्रोटीन को मुखीय रूप से नहीं लिया जा सकता है क्योंकि वे हमारे आहार नली में स्थित प्रोटीओजेज द्वारा अवक्रमित हो सकते हैं|

इस कार्य में आने वाली मुख्य समस्या पाचन एंजाइमों की क्रिया है|

  • इसे पाचन तंत्र द्वारा पचने योग्य बनाया जाना चाहिए और पेट में मौजूद HCl के अवक्रमण से भी इसे सुरक्षित करना चाहिए| इसलिए यह एक ऐसी झिल्ली द्वारा लेपित हो, जोकि प्रोटीन अवक्रमित एंजाइमों का प्रतिरोधक होता है|
Similar questions