I want 1 minute speech on Hindi topic mobile ka sadupyog
Answers
निम्नलिखित बातों पर ध्यान दें।
•मोबाइल फोन के जरिये आप कही भी किसी समय किसी से संपर्क कर सकते है।
•आप अपने मनोरंजन के लिए गाना सुन सकते है, गेम खेल सकते है, फिल्म देख सकते है।
•आप अपने मोबाइल फोन के कैमरा से फोटो या वीडियो खीच सकते है।
•अगर आप को किसी से बात करना हो तो बिना फ़ोन नंबर याद रखे कॉल कर सकते है।
hope it's helpful to you
Answer:
आज - कल की रोज मर्रा ज़िन्दगी में बिना मोबाइल के गुजरा करना मुश्किल है | मोबाइल इंसान के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण बन गया है | मोबाइल फोन की मदद से कोई भी इंसान किसी से भी कहीं भी बात कर सकता है | अब बात करने के लिए एक जगह लगे टेलीफोन सेट के पास जाने की आवश्यकता नहीं है फोन अब वायरलेस हो गया है |अब आप मोबाइल को जेब में रख कर कही भी ले है सकते है और कही भी किसी से भी बात कर सकते है | पहले मोबाइल बहुत ही महंगे होते थे इसीलिए सबके पास मोबाइल नहीं होते थे | परन्तु आज कल मोबाइल बहुत सस्ते हो गए है सबके पास एक फोन तो है ही साथ ही कुछ लोग एक से ज्यादा फोन भी रख लेते है | आज कल मोबाइल पर सिर्फ बात ही नहीं करते बल्कि इंटरनेट भी चला सकते है |इंटरनेट आ जाने की वजह से अब सारे काम मोबाइल पर ही हो जाते है | अब हर छोटे काम के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं पड़ती | कुछ अच्छे मोबाइल में तो लगभग कंप्यूटर के बराबर ही सुविधा होती है |कंप्यूटर का कार्य मोबाइल करने लगा है इसलिए कंप्यूटर की जरुरत लगभग कम हो गयी है | जगह का पता भी मोबाइल की मदद से लगाया जा सकता है | पिक्चर देखना , गाने सुनना और भी कई तरह की सुविधाएं मोबाइल में उपलब्ध है ,मोबाइल में खेल का आनंद भी लिया का सकता है |आज कल मोबाइल की मदद से हम दूर बैठे इंसान से बात ही नहीं बल्कि उसे देख भी सकते है | वीडियो कालिंग करके किसी को भी देख तथा सुन सकते है |पैसा भेजना हो या बात करना हो या फिर बिजली पानी का बिल भरना हो मोबाइल से साडी ही सुविधा उपलब्ध है | मोबाइल ने इंसान की ज़िन्दगी की बहुत ही आसान बना दिया है | मोबाइल जितना इंसान के उपयोगी है उतना ही हानिकारक है | आज कल इंसान मोबाइल में इतना ज्यादा व्यस्त हो गया है की उसके पास अपने परिवार के लिए समय नहीं है | कभी कभी मोबाइल के जरिये धोखा धड़ी का सामना भी करना पड़ता है | लोगो की ज़िन्दगी सिर्फ मोबाइल तक ही सीमित हो गयी है | मोबाइल से खतरनाक किरणे भी निकलती है जो की इंसान की सेहत के लिए हानिकारक है | एक तरह से कहा जाये तो इंसान मोबाइल का आदी हो गया है उसे मोबाइल की लत लग गयी है | मोबाइल का इस्तमाल काफी सावधानीपूर्वक करना चाहिए , क्यूंकि इसके फायदे और नुकसान दोनों ही है |