i want a farewell speech in hindi
Answers
Answered by
0
सहयोगी विदाई भाषणसहयोगियों के लिए विदाई भाषण (FAREWELL SPEECH)
सभी को शुभ संध्या। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, हम यहाँ मि.....को अच्छी विदाई देने के लिए उपस्थित हुए हैं। ये इस कार्यालय मेंमेरे सबसे अच्छे सहयोगियों में से एक हैं, जो आज हमें विदेश में किसी अन्य कम्पनी से जुड़ने के कारण, छोड़कर जा रहे हैं। इस क्षण पर इनके विदाई समारोह पर भाषण देना मेरे लिए आसान नहीं है। अपने किसी भी करीबी या प्रिय को विदाई देना सबसे मुश्किल कार्य है। मि......,मेरे कई सालों से सबसे अच्छे साथी है। हमने कई उपयोगी क्षणों को साथ में व्यतीत किया है, जो हमेशा मेरे दिल में रहेगें। ये अपने कैरियर को और बेहतर बनाने के लिए हमें और इस देश को छोड़कर विदेश जा रहे हैं। जब मैनें यह पहलीबार सुना कि, ये हमें छोड़कर जा रहे हैं, तो मुझे विश्वास भी नहीं हुआ हालांकि, मुझे बहुत बाद में अहसास हुआ कि ये सच है।
Similar questions