Hindi, asked by sateskumar805, 1 year ago

I want A letter for mohalle ki safaai ke liye delhi nagar nigam ke liye patra

Answers

Answered by Anonymous
14

Answer:

सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी,

कमल नगर,

नई दिल्ली

विषय:-मोहल्ले की गंदी नालियां तथा कूड़े के ढेर के संबंध में

माननीय महोदय,

आपका ध्यान जीवन पार्क के सामने , डाबरी ग्राम से संगठन जनकपुर बस्ती की ओर दिलाना चाहता हूं यहां की अवस्था अत्यंत विचारणीय है। इस बस्ती की सफाई महीनों तक नहीं हो पाती है जिससे यहां के नागरिकों में सफाई के प्रति विशेष चिंता नहीं बनी रहती है जगह-जगह कूड़े के ढेर खुले पड़े रहते हैं इन ढेरों पर मक्खियां भिन्न-भिन्न आती रहती हैं कूड़े के ढेर पर हर समय सूअर घूमते रहते हैं कुल मिलाकर इन सभी कारणों से हैजा जैसी बीमारियों के फैलने की संभावना बनी रहती है कृपया इस बस्ती के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अविलंब कोई महत्वपूर्ण कदम उठाया जाए यहां के सभी निवासी आपकी विशेष आभारी रहेंगे।

सधन्यवाद।

भवदीय

एक नागरिक

Similar questions