I want a paragraph on स्वच्छ रहो स्वस्थ्य रहो in hindi.
Answers
Answered by
2
मुनिरका वार्ड से पार्षद श्रीमती प्रमिला टोकस ने अपने वार्ड के मुनिरका गाँव में “स्वच्छ रहो – स्वस्थ रहो अभियान” की शरुआत की । प्रत्येक रविवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक श्रीमती प्रमिला टोकस अपने साथियों के साथ गलियों-सड़कों पर अपने अभियान के अंतर्गत श्रमदान के माध्यम से भिन्न-भिन्न क्षेत्रों मे स्वछता अभियान हैं। इस अभियान के तहत ये मुनिरका गाँव की विभिन गलियों की सफाई करते है और लोगों को भी स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित और जागरूक करते है ।
श्रीमती प्रमिला टोकस का कहना है की किसी भी सभ्य समाज का मूल्यांकन उस समाज मे स्वच्छता की प्रचलित स्थिति से किया जाता है। स्वच्छ परिवेश, निःसंदेह एक स्वस्थ समाज की मनोस्थिति को दर्शाता है। स्वच्छता एक जीवनशैली है, इसका लोगो की आर्थिक स्थिति से कोई संबंध नहीं है। इस अभियान में श्री धीरज टोकस एवं उनके साथियों को ग्रामवासियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है, मुनिरका गाँव के युवा, बच्चे, महिलाएं व बुज़ुर्ग उनके साथ गलियों की सफाई करते है।
श्री धीरज टोकस जी का कहना है की “स्वच्छ रहो – स्वस्थ रहो अभियान” स्वच्छता के लिए समर्पित एक स्वयंसेवी आंदोलन है जो श्रमदान एवं जन-चेतना के माध्यम से आवासीय-क्षेत्रों मे कार्यरत है। हम आवासीय-क्षेत्रों को प्रदूषण व रोग मुक्त बनाने हेतु कटिबद्ध हैं। इस अभियान में श्री शीशपाल टोकस, सिंघलाल, रोशन पंडितजी, धीरज टोकस, सिकंदर टोकस, चीकू, सतीश टोकस, पुनीत टोकस, प्रदीप टोकस, टोनी, अरुण, रवि गौतम, महेश गौतम, ब्रह्म टोकस, नवीन, ईशान एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
श्रीमती प्रमिला टोकस का कहना है की किसी भी सभ्य समाज का मूल्यांकन उस समाज मे स्वच्छता की प्रचलित स्थिति से किया जाता है। स्वच्छ परिवेश, निःसंदेह एक स्वस्थ समाज की मनोस्थिति को दर्शाता है। स्वच्छता एक जीवनशैली है, इसका लोगो की आर्थिक स्थिति से कोई संबंध नहीं है। इस अभियान में श्री धीरज टोकस एवं उनके साथियों को ग्रामवासियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है, मुनिरका गाँव के युवा, बच्चे, महिलाएं व बुज़ुर्ग उनके साथ गलियों की सफाई करते है।
श्री धीरज टोकस जी का कहना है की “स्वच्छ रहो – स्वस्थ रहो अभियान” स्वच्छता के लिए समर्पित एक स्वयंसेवी आंदोलन है जो श्रमदान एवं जन-चेतना के माध्यम से आवासीय-क्षेत्रों मे कार्यरत है। हम आवासीय-क्षेत्रों को प्रदूषण व रोग मुक्त बनाने हेतु कटिबद्ध हैं। इस अभियान में श्री शीशपाल टोकस, सिंघलाल, रोशन पंडितजी, धीरज टोकस, सिकंदर टोकस, चीकू, सतीश टोकस, पुनीत टोकस, प्रदीप टोकस, टोनी, अरुण, रवि गौतम, महेश गौतम, ब्रह्म टोकस, नवीन, ईशान एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Answered by
4
Answer:
hope this helps u mate
mark me as brainlist....
Attachments:
Similar questions