Hindi, asked by narinderjeet23, 1 year ago

I want a poem on swachh bharat in hindi language. It is urcent plzz send a poem right now plźzzzzzz

Answers

Answered by kvnmurty
2

मेरा  भारत और भारतवासी हैं   महान,
स्वच्छ भारत करेगा हमें  और भी कीर्तिमान ।

 स्वच्छ सुन्दर जब होगा ये जहां,
बहुत तारीफ करेंगे  मेहमान आकार यहाँ ।


अगर रखते हैं घर, रास्ते, मुल्क साफ अब से
खुश और चुस्त रहेंगे हम सब बेहतर पहले से।

कूड़ा, प्लास्टिक, कागज इधर उधर न फेकों,
खुले हवा में मलविसर्जन न करो,
शीघ्र ही अपने घरों  में  शौचालय बनवावो ।
अपनी इज्जत बढ़ते हुए, देश को भी आगे की ओर चलाओ ।

===============

आलसी नहीं होना, सही सफाई कर लेना। 
आलसी होना नहीं, सॉफ रहना और रखना ही सही। 
कूड़ा इधर उधर न फेंकना, स्वच्छ हवा में सास लेना। 
जो साफ सफाई ठीक करे, उसे भगवान पसंद करे 

मेरा भारत महान,  स्वच्छता से सुन्दर ये जहां,
बहुत तारीफ करे हमारे मेहमान। 
कर लो  अच्छी तरह सॉफ सफाई, करो दुर्गन्ध को दूर
कर दो हमारा भारत हरी,  स्वस्थ, और सुंदर


===================



kvnmurty: click on thanks button above please
Answered by poojan
1
हम भारत के बच्चे हैं
भारत दान कूड़े के लिए दान नहीं होता
लेकिन हम सम्मान और आदर के रूप में
हम महान भारत को साफ करेंगे
Similar questions