I want a speech on terrorism in hindi
Answers
Answered by
2
आज पूरा विश्व आतंकवाद से पीड़ित है । आतंकवाद का राक्षस अपनी आंतों में पूरी दुनिया को समा चुका है । पाकिस्तान में बैठा आतंकी अपने देश में ही नहीं, सात समुद्र पर अमेरिका में भी मारकाट मचा रहा है । अमेरिका को अपने निवासी या पड़ोसी से नहीं, हजारों मील दूर बैठे तालिबान आतंकवादियों से खतरा है । पाकिस्तान, जर्मनी, इंग्लैंड, इजराइल, रूस आदि कोई देश इस समस्या से बचा नहीं है । संसार में ऐसे-ऐसे विश्वव्यापी आतंकी संगठन हैं जिनकी शक्ति अनेक देशों की हुकूमतों से भी बड़ी है । अलकायदा, लश्कर ए तोयबा जैसे संगठनों को पाकिस्तान की सरकार ही पाल पोसकर बड़ा कर रही है ।सरकार अपनी ओर से इस आतंकवाद के भूत को भगाने के अनेक प्रयास कर रही है, कानून बदल रही है । आम लोगों के मन को जागृत करने का प्रयास कर रही है । लेकिन परिणाम कुछ भी नहीं मिल रहे । मुंबई, अहमदाबाद तथा दिल्ली में हुए सीरियल ब्लास्ट इस बात की गवाही देते हैं कि हमारे देश का कानून ही नहीं सुरक्षा व्यवस्था भी कमजोर है । इन आतंकी हमलों के कारण अनेक बेगुनाह लोग मारे जाते हैं । कितने ही परिवार उजड़ जाते हैं । आज इस आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है ।
Hope this is helpful for u
####Please mark as Brainliest answer#####
Hope this is helpful for u
####Please mark as Brainliest answer#####
Attachments:
aishwarya32:
thank you
Similar questions