Hindi, asked by Nishanth11, 1 year ago

I want an essay on giving respect to elders in hindi language

Answers

Answered by sejusk288
49
बड़ों का सम्मान करना चाहिए: निबंध
here's the essay...
हम सभी को बड़े-बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिए ,मतलब उनके प्रति हमारे मन मे आदर भाव होना चाहिए ।
बड़े बुजुर्गो से तात्पर्य, उन लोगो से है जो हम से उम्र मे बड़े है । हम से बड़े लोगो का सांसारिक अनुभव हम से अधिक होता है, इसलिए हम उनसे बहुत सारी ज्ञान की बाते भी सीख सकते है। वो उनके अनुभव के आधार पर हमारा अच्छा मार्ग दर्शन भी कर सकते है , उदाहरण के लिए दादा दादी , नाना नानी ,माता पिता , बड़े भाई-बहन ,रिश्तेदार , बुजुर्ग , एवं आसपास रहने वाले बड़े-बुजुर्ग लोग इत्यादि से हम शिक्षा , आदर्श , नैतिकता, जीवन का लक्ष्य आदि के लिए मार्ग दर्शन ले सकते है । कभी कोई समस्या हमारे सामने आ जाती है ,तो उस समय बड़े-बुजुर्ग हमारी समस्या के समाधान के लिए हर-संभव प्रयास करते है और हमारे अंदर आत्मविश्वास जगाते है। वो हमसे मात्र उनके प्रति प्रेम और आदर भाव की अपेक्षा रखते है। यदि हमे जीवन मे एक सफल व्यक्ति बनना है तो हमे नैतिकता एवं आदर्शो के एक उचित मार्ग पर चलना होगा , जो तभी संभव है जबकि हम अपने से बड़ो का समान करे एवं उनके दिखाये सुमार्ग का पालन करें। एक सभ्य समाज एवं विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए आवश्यक है कि सभी अपने बड़े-बुजुर्गों का विनम्रतापूर्वक आदर सम्मान करे।

Nishanth11: thanku for your response
sejusk288: tysm
Similar questions