I WANT AN PARAGRAPH ON ( INTERNET AUR HUM) IN HINDI
Answers
Answer:
Explanation:
“इंटरनेट और हम”
सूचना के आदान प्रदान में आज विज्ञान ने इस कदर तरक्की की है की इंटरनेट के माध्यम से हम दुनिया के तमाम हिस्सों में क्षण भर में ही जुड़ सकते हैं।आज हम विकास के पथ पर जिस तेवर गति से जा रहे हैं और सारा इंटरनेट के माध्यम से ही संभव हो पाया है। अगर वैज्ञानिकों ने इंटरनेट की खोज ना की होती तो पूरी दुनिया का विकास इतनी तीव्र गति से ना होता। इंटरनेट के माध्यम से हम तमाम जानकारियां हासिल कर सकते हैं| इंटरनेट आज दुनिया की बहुत ही महत्वपूर्ण जरूरत बन गई है| इंटरनेट के बिना यह संसार सूना सा लगने लगेगा।
इंटरनेट के माध्यम से हम हर विषय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। दुनिया के किसी भी कोने में अपने सगे संबंधी के साथ वार्तालाप कर सकते हैं। आज किताबें भी इंटरनेट के ऊपर उपलब्ध है जिस कारण पेड़ों का कटान होने से बच गया है। पूरी दुनिया के तमाम कार्य इंटरनेट के माध्यम से ही संपन्न होते हैं। इंटरनेट के माध्यम से हम कार्य दुनिया के किसी भी कोने में ऑनलाइन करवा सकते हैं। भविष्य में होने वाले मौसम परिवर्तन के बारे में जानकारी इंटरनेट के द्वारा प्राप्त करके हम बचाव का कार्य पहले ही प्रारंभ कर सकते हैं। अपने पुराने बिछड़े दोस्तों के साथ हम इंटरनेट के माध्यम से उन से पुन: संपर्क कर सकते हैं।
जहां हमें इंटरनेट तमाम जानकारियां और ज्ञान प्रदान करता है वही इसकी कुछ हानियां भी हैं। यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम इसका उपयोग किस दृष्टि से करते हैं। हमारे आगे दो रास्ते होते हैं एक सन्मार्ग की ओर जाता है और एक कुमार्ग की ओर जाता है लेकिन चुनाव हमें ही करना होता है।