I WANT
ANUCHED ON METRO RAIL MAHANAGRI JIVAN KA SHUKHAD SAPNA.
Answers
Answered by
2
दिल्ली की मैट्रो रेल यातायात की अत्याधुनिक सुविधा है ।यह राजधानी के लाखों लोगों के लिए वरदान सिद्ध हुई है । इस सुविधा के होने से समय, श्रम और धन तीनों की बचत होती है । इससे सड़क यातायात का बोझ कुछ कम हुआ है । लोग बसों की भीड़- भाड़, धूल और उबाऊ यात्रा से बचकर अब मैट्रो रेल से आरामदायक ढंग से यात्रा करना पसंद करने लगे हैं । हालाँकि दिल्ली में भेदों रेल सन् 2002 से चलनी आरंभ हुई थी परंतु अभी भी नए मार्गों पर इसका काम चल रहा है । मैट्रो रेल के चलने से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पहले से कम हुआ है । मैट्रो रेल पूर्णतया स्वचालित एवं वातानुकूलित सुविधा है । यह नियमित अंतराल पर पूरे नियम से चलती है । स्टेशन एवं बोगियों में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था है । इसमें यात्रा करने के लिए लोग टोकन खरीदते हैं अथवा अपेक्षाकृत सस्ते स्मार्ट कार्ड का प्रयोग करनते है । मैट्रो रेल भारत की राजधानी की शान कही जा सकती है । इसे साफ-सुथरा रखना स्थानीय जनता का कर्त्तव्य है ।
gurvirgill344:
mark me as brainliest
Similar questions