I want dvigu and dwand samas of chapter bade bhai sahab
Answers
द्वन्द्व समास की परिभाषा :- द्वन्द्व समास में दोनों पद प्रधान होते है। दोनों पद प्रायः एक दूसरे के विलोम होते है, सदैव नहीं। इसका विग्रह करने पर 'और' अथवा 'या' का प्रयोग होता है।
भाई – भाई = भाई और भाई
रात – दिन = रात या दिन
मेले -तमाशे = मेले और तमाशे
गुल्ली – डंडा = गुल्ली और डांडा
डाँट - फटकार = डाँट और फटकार
खेल – कूद – खेल और कूद
खेलते – कूदते = खेलते और कूदते
दाल – भात = दाल और भात
हाथ-पाँव = हाथ और पाँव
बीस-बाइस = बीस या बाइस
आटे-दाल = आटे और दाल
द्विगु समास की परिभाषा :- द्विगु समास में प्रायः पूर्वपद संख्यावाचक होता है तो कभी-कभी परपद भी संख्यावाचक देखा जा सकता है। द्विगु समास में प्रयुक्त संख्या किसी समूह का बोध कराती है अन्य अर्थ का नहीं, जैसा की बहुब्रीहि समास में देखा है। इसका विग्रह करने पर 'समूह' या 'समाहार' शब्द प्रयुक्त होता है।
नक्षत्र = नौं है क्षत्रों( ग्रह ) का समूह
वार्षिक = बारह महीनों का समूह
चौगुना = चार गुना
दुगुना = दो गुना
Answer:
I m also finding this anwer help me
Explanation: