Hindi, asked by Dgjrsbjifw5229, 1 year ago

I want hindi essay on hasi ka mahatav

Answers

Answered by Vivek5001
1
हंसना सेहत के लिए बहुत अच्छा है, यह सिद्धांत बहुत पुराना है. पुरातन वैदिक संस्कृत ग्रंथों में इसे मन, मस्तिष्क और दिल का बेहतरीन व्यायाम बताया गया है. योग में इसके गुणों को देखते हुए, रोजाना व्यायाम के तौर पर हंसने की सलाह दी गई है. लोगों ने यही विचार कहावतों में भी डाला है. अब यही बात आधुनिक चिकित्सा वैज्ञानिक भी कह रहे हैं. शोध से उन्होंने शरीर पर हंसने के सुप्रभाव भी जान लिए हैं.कई लोग तो ऐसे मिल जायेगे कि वे कई महीनों से हँसे ही नहीं. आपको हंसने के बहाने ढूंढते रहने चाहिए. जिन्दगी इतनी व्यस्त हो गयी है कोई समय नहीं निकाल पा रहा है. लेकिन यदि आप कुछ देर के लिए हंस लें तो आपके सारी परेशानियाँ ख़त्म हो सकती हैं

hope it is helpful
Answered by SarthakBansal
1
जैसे जीवन में खाने तथा पानी का महत्व है, वैसे ही जीवन में हास्य का बहुत महत्व है। मनुष्य के लिए यह औषधि के समान है। हास्य नीरस जीवन में रस का समावेश करता है और जीने की नई दिशा प्रदान करता है। इस भागम भाग वाले जीवन में मनुष्य के पास स्वयं के लिए समय ही नहीं है। इसके कारण मानसिक तनाव की स्थिति बनी रहती है। परिणाम मानसिक बीमारियाँ उसे आ घेरती हैं। मनुष्य जीवन के प्रति निराशावादी हो जाता है। इससे स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। हास्य के अनेक फायदे हैं। यदि हम ज़ोर-ज़ोर से हंसते हैं, तो एर्डोफिन हार्मोन का हमारे शरीर में उत्सर्जन होता है। यह हार्मोन हमारे शरीर में आनंद तथा स्पूर्ति को बनाए रखता है। हंसने से रक्तचाप स्थिर रहता है, मानसिक तनाव से राहत मिलती है, तथा मुँह की माँस-पेशियों का व्यायाम होता है। इसलिए कहा गया है कि हास्य का जीवन में बहुत महत्व होता है।
Similar questions