Hindi, asked by sunitashriyabeauty, 9 months ago

I want hindi letter on this - Apane muhale ki aaswachta ki aaor ghyan aakarshit karte hoye shikayati patra likati hu​
Juz give me body please
It's urgent

Answers

Answered by rayyanuddin027
2

Answer:

EXAMPLE

Explanation:

सेवा में

प्रधानाचार्य जी

राजकीय सर्वोदय विद्यालय

सेक्टर 15, रोहिणी

दिल्ली।

विषय-पीने के पानी की अव्यवस्था के संबंध में।

महोदय

सविनय निवेदन यह है कि इस विद्यालय की नौवीं कक्षा का छात्र हूँ। इस विद्यालय में लगभग ढाई हज़ार छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत हैं। इतने छात्रों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था के रूप में तीन टोंटियाँ लगी हैं जिससे हर समय यहाँ भीड़ लगी रहती है। यहाँ अक्सर छात्रों को धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है। प्रायः बड़ी कक्षा के छात्र छोटे बच्चों को किनारे करके खुद पानी पीने की जल्दी में रहते हैं। परसों ही किसी बड़े छात्र के धक्के से छठी कक्षा का छात्र गिर गया। इससे उसका हाथ टूट गया और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा।

आपसे प्रार्थना है कि हम छात्रों की समस्या को ध्यान में रखते हुए नई टंकी रखवाने एवं टोटियों की संख्या बढ़ाने का कष्ट करें।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

क्षितिज शर्मा

IX B अनु. 15

10 जुलाई, 20xx

Similar questions