i want information for a declamation competition on mera mobile meri Duniya
Answers
Answer:
मेरा मोबाइल
मेरा मोबाइल मेरी दुनिया है मेरा एक अच्छा दोस्त है |
सब मोबाइल को गलत बोलते है , लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता अगर हम मोबाइल का सही तरीके से प्रयोग करेंगे और अच्छे कामों के लिए प्रयोग करेंगे तो यह बहुत कुछ दे सकता है हमें |
मोबाइल मेरा तो दोस्त है , मेरी दुनिया है | जब भी मुझे किसी भी विषय की जानकारी चाहिए होती है मैं किसी भी जगह होती हूँ मोबाइल में देख लेती हूँ | मुझे किसी से पूछने की जरूरत नहीं पड़ती |
जब मैं व्यस्त होती हूँ , घर से बहार नहीं जा सकती तब मैं मोबाइल की सहायता से , बिजली का बिल , बैंक काम , शॉपिंग आदि सब काम कर लेती हूँ |
मोबाइल की सहायता से मैं बहुत सारे दोस्तों के साथ जुड़ कर व्यापार भी करती हूँ |
जब में अकेली होती हूँ , तब मैं उसे मनोरंजन के लिए इस्तेमाल कर लेती हूँ |
मैं मोबाइल को मेरी दुनिया इसलिए बोलना चाहती हूँ क्योंकि मैं मोबाइल का इस्तेमाल अपने ज्ञान और अच्छे कामों के लिए करती हूँ | मोबाइल मुझे में सफलता का साथी है |