Hindi, asked by Nouman5956, 1 year ago

I want paragraph on pakshiyo ki suraksha ke liye hime kya krna chahiye in hindi

Answers

Answered by ssjosh1967
1



पशु-पक्षी हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं, इनकी देख-रेख की जिम्मेदारी व सुरक्षा करना हमारा नैतिक दायित्व है, ऐसे कार्यों में समाजसेवी व्यक्तियों और संगठनों को आगे आकर अपना सहयोग करना चाहिए तथा जनता को भी अपने घरों तथा आस-पास पशु पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना चाहिए। यह बात कलेक्टर मधुकर आग्नेय ने कही। 

मौका था, तेंदुलकर फैंस क्लब द्वारा नेहरू पार्क में पक्षियों के पानी के लिए सकोरे टांगने का। यहां कलेक्टर मधुकर आग्नेय ने कहा कि संस्था द्वारा किया जा रहा यह कार्य अति सराहनीय है। भीषण गर्मी के मौसम में जल स्रोतों के सूख जाने के कारण पशु-पक्षी दाना पानी न मिलने से अ समय काल कवलित हो जाते हैं। अनेकों पशु-पक्षियों की प्रजातियां विलुप्त हो चुकी हैं और कई विलुप्ती के कगार पर हैं। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी, राजेन्द्र चौहान, राजवीर बघेल, सूरज शर्मा, राहुल भारद्वाज, विजय यादव, धर्मेन्द्र राजपूत, उज्जवल सोनी आदि लोग उपस्थित थे। 

पक्षियों को पानी पिलाने के लिए नेहरू पार्क में पेड़ पर टांगे मिट्टी के सकोरे। 


This may help you......
Similar questions