Hindi, asked by akashhazarika135, 6 months ago

I want slogans in Hindi on satark Bharat samridh Bharat

Answers

Answered by harshitapaliwal48
12

Answer:

‘‘मैं गन्दगी को दूर करके भारत माता की सेवा करुँगा। मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिये समय दूँगा। हर वर्ष सौ घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करुँगा। मैं न गन्दगी करुँगा, न किसी और को करने दूँगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गाँव से और मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करुँगा। मैं यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहाँ के नागरिक गन्दगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गाँव-गाँव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करुँगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ वह अन्य सौ व्यक्तियों से भी करवाऊँगा, ताकि वे भी मेरी तरह सफाई के लिये सौ घंटे प्रयास करें। मुझे मालूम है कि सफाई की तरफ बढ़ाया गया एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। जय हिन्द।’’

i hope it helps you dude

Attachments:
Answered by tiwarigee143
13

Answer:

सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ सफाई ! साफ हो सुंदर हो, ऐसा भारत मेरा हो ! स्वच्छता है तो स्वास्थ्य है, स्वास्थ्य है तो समृद्धि है ! ... स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, श्रेष्ठ भारत, ऐसा ही रहेगा महान भारत !

Similar questions
Math, 6 months ago