I want two dialogue with 200 words on the following topics.
1) बढ़ते प्याज़ के दाम पर दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए।
2) अपने विदेशी मित्र को संक्रांति की विशेषता बताते हुए पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
अपने विदेशी मित्र को संक्रांति
की विशेषता बताते हुए पत्र
प्रिय यूनचयूय
मैं कुशलता से ही हूं और आशा करता हूं कि तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे । दरअसल इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि हमारे यहां 4 दिन बाद संक्रांति मनाई जाएगी । हिंदू धर्म के अनुसार जब सूर्य किसी दूसरे राशि में प्रवेश करता है तब संक्रांति मनाई जाती है । इसलिए अब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं । इसलिए अब मकर की संक्रांति मनाई जाएगी । इस संक्रांति में नए फसलों को काटा जाता है । इन महीनों में धान की फसल काटी जाती है । जिससे कि धान के चावल को मील मैं कुटाने के बाद यह एक चूड़ा का रूप ले लेता है , जिसे कि कई राज्यों में पोहा भी कहा जाता है । मकान की संक्रांति पर उत्तरी भारत में या संक्रांति मनाई जाती है इस अवसर पर लोग चूडा , दही और तिल से बने मिठाइयां सेवन करते हैं । और इस पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं । सनातन धर्म के अनुसार मकर संक्रांति के दिन के बाद से ही सूर्य का उत्तरायण होना आरंभ हो जाता है । इसके बाद सूर्य उत्तरायण में चलते हैं । यही है मकर संक्रांति की विशेषताएं ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
निशांत पाणिनि
#AnswerWithQuality
#BAL