Chinese, asked by vishveshshukla09, 6 months ago

i will ask riddle in hindi​

Answers

Answered by ELECTROBRAINY
19

Answer:

List Of Hindi Riddles (1-10)

1गोल है पर गेंद नहीं, पूँछ है पर पशु नहीं, पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते?2ऊँट की बैठक, हिरन सी तेज चाल। वो कौन सा जानवर जिसके पूँछ न बाल।3तीन अक्षर का मेरा नाम। उल्टा सीधा एक समान॥41 लाल डिबिया में हैं पीले  खाने, खानों में  मोती के दाने?5जो करता है वायु शुद्ध, फल देकर जो पेट भरे, मानव बना है उसका दुश्मन, फिर भी वह उपकार करे?6धन-दौलत से बड़ी है यह, सब चीजों से ऊपर है यह, जो पाए पंडित बन जाए, बिन पाए मूर्ख रह जाए?7चौकी पर बैठी एक रानी, सिर पर आग बदन में पानी॥8फूल भी हूँ, फल भी हूँ और हूँ मिठाई, तो बताओ  क्या हूँ मैं भाई॥9जल से भरा एक मटका, जो है सबसे ऊँच लटका, पी लो पानी है मीठा, ज़रा नहीं है खट्टा॥10लाल हूँ, खाती हूँ मैं सूखी घास, पानी पीकर मर जाऊँ, जल जाए जो आए मेरे पास॥

Explanation:

PLS MARK AS BRAINLIEST

Similar questions