Hindi, asked by Anonymous, 6 months ago

i will give you brainlist you will give me answer ​

Attachments:

Answers

Answered by SatishKumarVerma
1

Answer:

एक ग्वाला था। वह दूध बेचकर अपना पेट भरता था। एक दिन उसे ख्याल आया कि वो बहुत कम पैसे कमाता है। उसे कुछ करना चाहिए। वो दूध में पानी मिलाकर बेचना शुरू करता है। उसकी कमाई भी अच्छी होने लगती है और वह देखते ही देखते अमीर बन जाता है। एक दिन वो नई भैंस खरीदने निकला। रास्ते में एक नदी पर स्नान करने के लिए रूका।धन की पोटली रखकर स्नान करने गया। एक बंदर ने पोटली ले ली। और पोटली फेंक दी। कुछ जमीन पर तो कुछ पानी में पैसै गिर गये।

सीख:

हर काम मेहनत और ईमानदारी से करना चाहिए।

Similar questions