idgah kahani ka mul bhav likhiye
Answers
Answered by
6
Answer:
प्रस्तुत कहानी ईदगाह किसानों,दलितों तथा स्त्रियों को अपनी लेखनी का आधार बनाने वाले,वर्ण व्यवस्था की कुरीतियों को अपनी रचनाओं में स्थान देने वाले,साहित्य को सामाजिक परिवर्तन का आधार मानने वाले,साहित्य में यथार्थ के समर्थक,बाल मनोविज्ञान को अपनी साहित्य में शामिल करने वाले,महान साहित्यकार,संपादक,नाटककार,उपन्यासकार,निबंधकार,आलोचक तथा विलक्षण प्रतिभा संपन्न साहित्यकार “प्रेमचंद जी” द्वारा विरचित है।यह कहानी उनकी प्रतिनिधि कहानी है,जो बाल मनोविज्ञान पर केंद्रित है।प्रस्तुत कहानी ईदगाह उत्साह से युक्त त्योहार ईद को केंद्र में रखकर लिखी गई कहानी है।इस कहानी में प्रेमचंद जी ने ग्रामीण मुस्लिम जीवन को बहुत ही सरल तथा सुरुचिपूर्ण ढंग से रेखांकित किया है।
please follow me I will give your answer on time it's my promise
Similar questions