Hindi, asked by shu2priyatahajeeth, 1 year ago

Idioms(muhavare) of chapter 6 hindi sparsh

Answers

Answered by neelimashorewala
10
बेघर करना 
एकांत को शांत करना 
हथिया लेना 
डेरा डालना 
दुःख बाँटना 
कौर तोडना 
Answered by bhatiamona
2

स्पर्श पाठ भाग मुहावरें :

1-त्योरियाँ चढ़ाना- क्रोध से माथे में बल पड़ना।

वाक्य = अपनी हार के अपमान होने पर रमेश ने गुस्से में आकर अपनी त्योरियाँ चढा लीं।

2- मत्थे मढ़ना- आरोपित करना |

वाक्य =रमेश ने  तो सारा दोष मेरे ही मत्थे मढ़ दिया।

3- छुट्टी करना- फ़ुरसत मिलना , कर्तव्य से मुक्ति पाना |

वाक्य =महेश ने अपनी प्रस्तुति से सब की छुट्टी कर दी।

4- गाँठ बाँध लेना- सदा स्मरण रखना |

वाक्य =विद्या पति ने अपनी माँ की बात गाँठ में बाँध ली।

5- मजा चखाना- बदला लेना

वाक्य =मैं तुम्हें खेल के मैदान में मजा चखाऊंगा।

read more

अंक पर आधारित मुहावरे

https://brainly.in/question/4624830

साँस रोकना मुहावरे

https://brainly.in/question/14171628

Similar questions