Hindi, asked by jaanvivb, 7 hours ago

if I were a prime minister write a paragraph in hindi​

Answers

Answered by yadavsantosh0720
1

Explanation:

भारत एक गणतंत्र राष्ट्र है। यहां हर कोई अपने मौलिक अधिकारों से जीता है। हर किसी के पास जीवन में ऊँचा उठने के बराबर मौके होते हैं। कोई भी भारत का प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनना चाहेगा। किंतु वह व्यक्ति इस पद के लायक भी होना चाहिए। भारत का प्रधानमंत्री बनना मेरे लिए दिन में सपने लेने जैसा है। पर यदि मैं कभी भारत का प्रधानमंत्री बन जाऊँ तो मैं कई काम करना चाहूंगा।

सबसे पहले तो मैं भ्रष्टाचार को खत्म करने का प्रयास करूंगा। भ्रष्टाचार आज हर तरफ फैला हुआ है। एक छोटे चपड़ासी से लेकर ऊँचे-ऊँचे पदों पर बैठे व्यक्ति भी भ्रष्ट हैं। बिना रिश्वत दिए किसी भी जगह काम करवाना संभव नहीं है। मैं भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानून बनाता। दोषियों को सीधा जेल भिजवाता। उनकी सारी जायदाद जब्त करवा देता। ईमानदार तथा कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को ईनाम दिलवाता।

Similar questions