if you answer this question you will get 50 points + the brainiest do not spam otherwise I will report
Answers
Answer:-
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
( धनबाद )
विषय :- 3 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 10 वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ।मैं गत दो दिनों से बीमार हूँ। अभी तक मेरी तबियत ठीक नहीं है और इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने मुझे 18 दिन तक इलाज कराने और आराम करने के कहा है। डॉक्टर का प्रमाण पत्र संलग्न है। अतः , निवेदन है कि मुझे
20 /1 /2020 से 22 /1 /2020 तक विद्यालय में
उपस्थित नहीं हो सकूंगा।
अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप मेरे इस आवेदन पत्र को स्वीकार कर ले। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र।
नाम -
कक्षा -
अनुक्रमांक -
दिनांक -
.........................................................
सेवा में,
व्यवस्थापक महोदय,
प्रभात प्रकाशन,
2876, नई सड़क,
नई दिल्ली-110002
मान्यवर,
आपसे अनुरोध है कि निम्नलिखित पुस्तकें वी॰पी॰पी॰ द्वारा निम्नांकित पते पर यथाशीघ्र भेजने का कष्ट करें । अग्रिम धनराशि के रूप में 200 रु॰ का बैंक ड्राफ्ट संलग्न है ।
यह आवश्यक है कि पुस्तकें नवीन संस्करण की ही हों तथा सभी अच्छी दशा में हों ।
1. प्रभात हिंदी निबंध माला 6 प्रतियाँ
2. Prabhat Essay & Letters, Vol. III 2 प्रतियाँ
3. प्रभात सामान्य विज्ञान गाइड, भाग-3 4 प्रतियाँ
4. प्रभात हिंदी पत्र संग्रह 6 प्रतियाँ
भवदीय
संजय सिंह
कमरा नं॰ 2,
इलाहाबाद (उ॰ प्र॰)
ए॰एन॰झा॰ छात्रावास,
दिनांक : 22.09.2015
.........................................................
i hope it helps you.
Answer:
hope it helps you friends