ii) अकेले होने के कारण हरिहर काका को किन-किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ा? इन
कठिनाईयों के सामने समर्पण करने के बजाय हरिहर काका को साहस से किस प्रकार इसका
सामना करना चाहिए था?
Answers
अकेले होने के कारण हरिहर काका को किन-किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ा ? इन कठिनाईयों के सामने समर्पण करने के बजाय हरिहर काका को साहस से किस प्रकार इसका सामना करना चाहिए था?
अकेले होने के कारण हरिहर काका को बहुत सारी कठिनाइयों से गुजरना पड़ा |
हरिहर काका अपने भाइयों के साथ रहते थे| हरिहर काका के पास 15 बीघे जमीन थी | कुछ समय उनके भाइयों की पत्नियाँ उनकी अच्छी सेवा करती रही , लेकिन बाद में सभी परिवार उनके साथ बुरा व्यवहार करने लग गए | उनके परिवार वालो को जमीन का लालच आ गया , वह सब मिलकर उन्हें तक करने लगे और जबरदस्ती उनकी जमीन अपने नाम पर करवाना चाहते थे | गाँव के लोग भी उनकी जमीन लेना चाहते थे |
इन कठिनाईयों के सामने समर्पण करने के बजाय हरिहर काका को साहस से काम लेना चाहिए था , उन्हें अपने घरवालों से डरना नहीं चाहिए था | उन्हें पहले पुलिस में शिकायत दर्ज करवा देनी चाहिए थी | उन्हें अपनी जमीन ऐसे लोगों को के नाम कर देनी चाहिए थी , जिन्हें उनकी जरूरत होती | ऐसे लालची लोगों को को जमीन नहीं देनी चाहिए थी |