Hindi, asked by VaibhavGorme001, 3 months ago

ii) अकेले होने के कारण हरिहर काका को किन-किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ा? इन
कठिनाईयों के सामने समर्पण करने के बजाय हरिहर काका को साहस से किस प्रकार इसका
सामना करना चाहिए था?​

Answers

Answered by bhatiamona
5

अकेले होने के कारण हरिहर काका को किन-किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ा ? इन कठिनाईयों के सामने समर्पण करने के बजाय हरिहर काका को साहस से किस प्रकार इसका सामना करना चाहिए था?​

अकेले होने के कारण हरिहर काका को बहुत सारी कठिनाइयों से गुजरना पड़ा |  

हरिहर काका अपने भाइयों के साथ रहते थे| हरिहर काका के पास 15 बीघे जमीन थी | कुछ समय उनके भाइयों की पत्नियाँ उनकी अच्छी सेवा करती रही , लेकिन बाद में सभी परिवार उनके साथ बुरा व्यवहार करने लग गए | उनके परिवार वालो को जमीन का लालच आ गया , वह सब मिलकर उन्हें तक करने लगे और जबरदस्ती उनकी जमीन अपने नाम पर करवाना चाहते थे | गाँव के लोग भी उनकी जमीन लेना चाहते थे |

इन कठिनाईयों के सामने समर्पण करने के बजाय हरिहर काका को साहस से काम लेना चाहिए था , उन्हें अपने घरवालों से डरना नहीं चाहिए था | उन्हें पहले पुलिस में शिकायत दर्ज करवा देनी चाहिए थी | उन्हें अपनी जमीन ऐसे लोगों को के नाम कर देनी चाहिए थी , जिन्हें उनकी जरूरत होती | ऐसे लालची लोगों को को जमीन नहीं देनी चाहिए थी |

Similar questions