Hindi, asked by ayushkumar91, 1 year ago

(ii) “अमृत-मंथन', ‘कृशांगी' का समास-विग्रह करते हुए समास का नाम लिखिए।​

Answers

Answered by nitikarai
3

sorry I am not hindi study

Answered by vijayksynergy
0

अमृत-मंथन का समास विग्रह:

  • अमृत मंथन अर्थात अमृत का मंथन।
  • इसमें तत्पुरुष समास का उपयोग किया गया है।
  • तत्पुरुष समास वह है जिसमें उत्तरपद की प्रधानता होती है, अर्थात् प्रथम पद गौण और उत्तर पाद को प्रधानता मिलती है और जब समास होता है तब मध्य भाग विलीन हो जाता है।

कृशांगी का समास विग्रह:

  • कृशांगी अर्थात कृश है अंग जिसका।
  • इसमें बहुव्रीहि समास का प्रयोग हुआ है।
  • कोई पद हावी नहीं होता है, लेकिन (एक निश्चित अवधि के भीतर) अन्य शर्तों को प्राथमिकता दी जाती है। विशेषण अपनी स्थिति की दृष्टि से संज्ञा से भिन्न होता है।

#SPJ3

Similar questions