Science, asked by diwakarmani4120, 10 months ago

ई-लर्निग में प्रयुक्त होने वाले साधनों के नाम बताइए।

Answers

Answered by dk6060805
0

Answer:

ई-लर्निग में प्रयुक्त होने वाले साधनों के नाम

इंटरनेट, एक्स्ट्रानेट, ओडियो, वीडियो टेप , उपग्रह प्रसारा, इंटर एक्टिव टेलीविज़न , सीडी, रोम आदि

Explanation:

ई-लर्निंग का संकल्प ऊर्जावान है सीखने का पारंपरिक तरीका काफी स्वायत्त और थकाऊ था, जबकि नई ई-लर्निंग अवधारणा काफी अलग है। यह एक उत्साही अवधारणा है, जिसे बाधा में रखा जा सकता है जब कक्षा का आवश्यक ध्यान केंद्रित उद्देश्य पर होता है। हम उस सुविधा के क्षेत्र में ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं, जिसे हम हमेशा एक शिक्षक की निगरानी में बिना सीखने की उम्मीद करते थेे। ई-लर्निंग छात्रों के बीच रुचि पैदा करता है। इस प्रकार छात्र सिर्फ अध्ययन के बजाय नवाचार की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

Similar questions