Computer Science, asked by john4491, 10 months ago

ई-मेल में संबोधन लिखते समय सांस्कृतिक विविधता के बारे में क्यों सावधानी बरतनी चाहिए?

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

ईमेल या इलॅक्ट्रॉनिक मेल (अंग्रेज़ी: E-mail / Electronic mail) एक इंटरनेट के माध्यम किसी कम्प्युटर या अन्य उपकरण से पत्र भेजने का एक तरीका है। एक ईमेल को भेजने के लिए एक ईमेल पते की आवश्यकता होती है जो यूजर-नेम और डोमेन नेम से मिल कर बना होता है। आमतौर इंटरनेट पर कई मुफ्त ईमेल सेवायें उपलब्ध हैं और जिस प्रकार एक ईमेल को कंप्यूटर से भेजा जाता है उसी प्रकार से एक ईमेल को स्मार्टफ़ोन से भी भेजा जा सकता है।

जिस तरह से हम डाक के माध्यम से एक पत्र भेजते हैं, उसी तरह ईमेल पत्र भेजने का एक आधुनिक रूप है। यह लगभग हर जगह उपयोग किया जाता है चाहे वह घर, कार्यालय स्कूल, कॉलेज, कोर्ट, उद्योग, बैंक या कोई भी सरकारी या प्राइवेट कार्यालय हो। इस माध्यम का उपयोग करके हम पाठ, चित्र, फाइलें और कई अन्य प्रकार के दस्तावेज भी भेज सकते हैं।

Answered by Dhruv4886
0

"ई-मेल में संबोधन लिखते समय सांस्कृतिक विविधता के बारे में सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि –  

• इ-मेल अब बैश्विक रूप से संचार के तिब्रतम माध्यमो में से एक है। इस संभाग में, हम उन बिभिन्न संस्कृतियों तथा समय सीमाओं के सह-अस्तित्व के महत्व को समझने का प्रयास करेंगे जिनके अंतर्गत हम कार्य करते है।  

• उदाहरणार्थ, कुछ संस्कृतियो  में यह समुचित है कि हम बिषय संबंधी सटीक बातचीत करे; जबकि अन्य संस्कृतियो में यह अपेक्षा की जाती है कि हम बातचीत में मुख्य मुद्दे पर आने से पूर्ब अभिबादन इत्यादि करे तथा भूमिका बनाए।

"

Similar questions