Hindi, asked by rachanapjoshi81, 11 months ago

(ii) निम्नलिखित मुहावरों में से किसी एक मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए :
(1) नाक-भौं सिकोड़ना
(2) भाग्य जागना।​

Answers

Answered by EkVillen
63

Answer:

1) नाक-भौं सिकोड़ना मुहावरे का अर्थ है – घृणा करना या नाराज होना।

ex. = जिस इंसान को चटपटा और मसालेदार खाना खाने की आदत लग जाती है, वह फल और हरी सब्ज़ियों जैसे पौष्टिक आहार को देखते ही नाक-भौं सिकोड़ने लगता है।

2) भाग्य जागना - सितारा चमकना

ex. - सरकारी नौकरी लगने से श्याम की तो सितारा चमक गयी ।

Answered by Chaitanya1696
2

हमें दो नीतिवचन दिए गए हैं और हमें उनमें से किसी एक की व्याख्या करनी हैI

  • हम दूसरी कहावत के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि भाग्य जागना I
  • पहले लोग कहते थे कि अगर आपकी भाग्य  अच्छी है तो आप जीवन में सफल होंगे I
  • आज लोग सफल होने के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है I
  • अगर आप कड़ी मेहनत करेंगे तभी आप अपनी भाग्य  बदल पाएंगे I
  • एक बार जब आप अपनी कड़ी मेहनत के कारण सफल हो जाते हैं तो आपको अपनी सफलता पर और अधिक गर्व होगा I
  • भाग्य को जगाने का अर्थ है इतनी मेहनत करना कि भाग्य साथ दे I

PROJECT CODE: #SPJ3

Similar questions