Hindi, asked by ronakmourya29, 3 months ago

ii) सत्यकाम/सावित्री गर्ग, ५२/२, शास्त्री नगर, औरंगाबाद से घरेलू औषधियाँ मंगवाने हेतु चरक
औषधि भंडार, गांधी मार्ग नागपुर को पत्र लिखता/लिखती है।​

Answers

Answered by vishalveerabathini20
3

Answer:

सत्यकाम/सावित्री गर्ग, ५२/२, शास्त्री नगर, औरंगाबाद से घरेलू औषधियाँ मंगवाने हेतु चरक

औषधि भंडार, गांधी मार्ग नागपुर को पत्र लिखता/लिखती है।

Answered by rajraaz85
4

Answer:

५२/२

शास्त्री नगर ,

औरंगाबाद

दिनांक- २० जनवरी, २०२२

सेवा में,

व्यवस्थापक महोदय,

चरक औषधी भंडार,

गांधी मार्ग,

नागपूर

विषय- औषधियों की मांग हेतु।

महोदय,

मै सत्यकाम गर्ग औरंगाबाद का रहिवासी हुँ। मुझे कुछ दवाइयों की जरूरत है जो आपके औषधीय दुकान पे उपलब्ध है। मैने दवा का नाम नीचे दिया है। अगर दिये हुये दवाएँ उपलब्ध है, तो जल्द से जल्द दवाई मुझे भेजने की कृपा करे।

१. पाचन रस दो शिशी

२. अमृतांजन दो

३. कस्तुरी बाम दो

४. आवला रस दो शिशी

कृपया दवाई के साथ बिल भेज दीजिए। दवाई मिलते ही आपका पैसा दे दिया जायेगा। आपको अग्रिम राशि के रूप मे पाचसो रुपया भेज रहा हु। कृपया जल्दही औषधीयों को भेजने की व्यवस्था कीजिए।

धन्यवाद!

भवदीय,

सत्यकाम गर्ग

औरंगाबाद

Similar questions