Hindi, asked by sahuaryan152, 5 hours ago

(ii)
'ट' वर्गीय ध्वनियों के उच्चारण स्थान को भषा विज्ञान में
किस नाम से जाना जाता है ?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ 'ट' वर्गीय ध्वनियों के उच्चारण स्थान को भाषा विज्ञान में  किस नाम से जाना जाता है ?​

➲ मूर्धन्य

✎... ‘ट’ वर्गीय ध्वनियों की ध्वनियों के उच्चारण स्थान को हिंदी भाषा विज्ञान में ‘मूर्धन्य’ नाम से जाना जाता है।

मूर्धन्य व्यंजन में ध्वनि के उच्चारण में जीभ का अग्रभाग उलट कर मूर्धा को स्पर्श करता है। इससे इन ध्वनि को मूर्धन्य कहा जाता है। मूर्धन्य वर्ग में ‘ट’ वर्ग के व्यंजन आते हैं, जिसमें ‘ट’, ‘ठ’, ‘ड’, ‘ड’, ‘ढ़’ और ‘र’ तथा ‘ण’, ‘ड़’ आदि वर्ण होते हैं। मूर्धन्य वर्ग के व्यंजनों को पूर्व तालव्य या कठोर तालव्य भी कहा जाने लगा है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by itzdiamondqueen1
1

Answer:

'ट' वर्गीय ध्वनियों के उच्चारण स्थान को भाषा विज्ञान में मूर्धन्य नाम से जाना जाता है।

Explanation:

hope it helps you...

Similar questions