Hindi, asked by madhavkataria, 1 year ago

ईंधन सरक्षण की दिशा में छोटे छोटे कदम बड़ा परिर्वतन ला सकते है

Answers

Answered by Abiiinabu
69
यदि हर मनुष्य अपने अपने हिस्से का ईंधन बचाए तो काफी मात्रा में ईंधन की बचत की जा सकती है। निजी वाहनों की जगह सरकारी वाहनों का प्रयोग करने से कुछ फायदा हो सकता है।
Answered by Chirpy
79

हमारे देश में तेल और गैस जैसे ईंधन उर्जा की 40% मांग पूरी करते हैं। इसका परिवहन, उद्योग और कृषि आदि में अत्यधिक उपयोग किया जाता है। इसलिए देश में 75% कच्चा तेल का आयात होता है।

ईंधन का विवेकपूर्ण उपयोग करना बहुत जरुरी है। यदि उपभोक्ता इसका समझदारी से उपयोग करेंगे तो आयात पर कम खर्चा होगा और भविष्य में ईंधन की कमी नहीं होगी।

पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की जगह लोग साइकिल का उपयोग कर सकते हैं। यदि मार्किट या स्कूल निकट हो तो कार की जगह वहाँ पैदल जा सकते हैं। खाना पकाते समय गैस का सही मात्रा में उपयोग करें।    

Similar questions