Social Sciences, asked by Jaisgrewal3192, 1 year ago

(ii) वॉन झील किस देश में स्थित है?
(क) अमेरिका
(ख) ब्राजील
(ग) ईरान
(घ) तुर्की

Answers

Answered by SafinaHamidGolandaj
1

Answer:

turkey

Explanation:

between something egypt and greece

Answered by subhashnidevi4878
2

वॉन झील तुर्की में स्थित है

Explanation:

वॉन झील 'तुर्की' में स्थित है यह एक खारी झील है,

जो आसपास के पहाड़ों से निकलने वाली कई छोटी धाराओं से जल प्राप्त करती हैं।

वान झील दुनिया की सबसे बड़ी बन्द झीलों (कोई निर्गम नहीं है) -एक ज्वालामुखी विस्फोट ने प्रागैतिहासिक समय में बेसिन से मूल निर्गम को अवरुद्ध कर दिया था- में से एक है। झील 1,640 मी॰ (5,380 फीट) की ऊंचाई में एक कठोर सर्दी वाले क्षेत्र में स्थित है, हालांकि इसकी उच्च लवणता इसे जमने से बचाती है, और यहां तक कि उत्तरी खंड के केवल उथला हिस्सा ही शायद कभी जमता हो।

Similar questions