III. निम्नलिखित द्वितीय प्रेरणार्थक क्रियाओं से उचित वाक्य
बनाइए:
1. बनवाना
2. खिंचवाना
3. करवाना
4. लगवाना
5. लिखवाना
Answers
Answer:
# प्रेरणार्थक क्रिया#
- मैने दुकान से कपडे बनवाए ।
- रामू ने अपनी गाडी उसके भाई से खिचवाई ।
- आनंदी अपना काम सलीकेसे करवाती है ।
- माँ ने मामा से परदे लगवाएँ ।
- शुशिला ने अपना गृहपाठ मिना से लिखवाया ।
निम्नलिखित द्वितीय प्रेरणार्थक क्रियाओं से उचित वाक्य बनाइए:
1. बनवाना
2. खिंचवाना
3. करवाना
4. लगवाना
5. लिखवाना
दी गई द्वितीय प्रेरणार्थक क्रियाओं से उचित वाक्य इस प्रकार हैं :
1. बनवाना
वाक्य : मुझे खाना बनवाना है।
2. खिंचवाना
वाक्य : राजू को फोटो खिंचवाना था इसलिए वो फोटो स्टूडियो गया।
3. करवाना
वाक्य : तुम्हे नौकर से सही काम करवाना है, तो उससे प्यार से बात करो।
4. लगवाना
वाक्य : मोहन अपने मोबाइल पर टेम्पर्ड गार्ड लगवाना था।
5. लिखवाना
वाक्य : अंधे छात्रों को परीक्षा में एक सहायक से पेपर लिखवाने की सुविधा मिलती है।
व्याख्या :
प्रेरणार्थक क्रिया से तात्पर्य क्रिया के उस रूप से होता है, जिससे यह बोध होता है कि कर्ता स्वयं कार्य नहीं कर रहा है, बल्कि वह किसी अन्य को वह कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहा है। प्रेरणार्थक क्रिया में कर्ता स्वयं कार्य ना करके किसी अन्य व्यक्ति को वह कार्य करने के लिए प्रेरित करता है, इसीलिए उसे प्रेरणार्थक क्रिया कहते हैं। प्रेरणार्थक क्रिया के दो रूप होते हैं।
जैसे,
धोना (धो)
प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया रूप : धुलाना
द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया रूप : धुलवाना
#SPJ3
Learn more:
brainly.in/question/41405381
रेशमा नौकरानी से कपड़े धुलवाती है।‘ वाक्य में कौन सी क्रिया है?*
1️⃣ अकर्मक
2️⃣ सकर्मक
3️⃣ प्रेरणार्थक
4️⃣ संयुक्त
https://brainly.in/question/54945184
डॉक्टर नर्स से रोगी को दवा दिलवातें हैं- कौन सी क्रिया है?
i) प्रेरणार्थक क्रिया ii) सकर्मक क्रिया ii) सकर्मक क्रिया iii) अकर्मक क्रिया (v) इनमें से कोई नहीं।