Social Sciences, asked by ranjitminj273, 6 months ago

(iii) प्रमुख राजमार्ग से चार मेट्रो शहरों को जोड़ने वाली परियोजना को .............. के रूप में जाना
जाता है।



Answers

Answered by Archanamishra3070
18

Answer:

चार महानगरों को जोड़ने वाला राजमार्ग 2003 तक : खंडूरी

चारमहानगरों कोजोड़ने वाली स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के पहले चरण में चार लेन वाले 978 किलोमीटर लम्बे राजमार्ग कानिर्माण पूरा हो गया है। शेष तीन हजार 803 किलोमीटर हिस्से का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है।

Answered by bhatiamona
20

प्रमुख राजमार्ग से चार मेट्रो शहरों को जोड़ने वाली परियोजना को  स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के रूप में जाना  जाता है।

प्रमुख राजमार्ग  से चार प्रमुख शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकता, चेन्नई को राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा जोड़ने की परियोजना है| इसके अंतर्गत इन में 5846 किलोमीटर लंबी चार और छ: लेन सड़कों को जोड़ा जाता है|

Similar questions