iii. रसीला और रमजान की मित्रता के विषय में आप क्या जानते है? उससे क्या
स्पष्ट होता है? बताइए।
Answers
Answered by
14
hii mate
रमजान रसीला का मित्र था। ... प्रस्तुत कहानी में रसीला अपने मित्र रमजान का कर्ज़ चुकाने के लिए अपने मालिक बाबू जगत सिंह के दिए गए पाँच रुपए से अठन्नी बचाकर अपने मित्र रमजान को दे देता है। रिश्वतखोर मालिक जगत सिंह ने रसीला को पाँच रुपए मिठाई लाने के लिए दिए थे और उन्होंने उसकी चोरी पकड़ ली।
Answered by
0
Answer:
तुम्हें नहीं समझ आया मुझे आवाज में बोलना मत मैं समझा सकता हूं
Explanation:
प्रश्न था यह कि रसीला रमजान की मित्रता परिचय दीजिए
प्रस्तुत कहानी में रसीला अपने मित्र रमजान का कर्ज चुकाने के लिए अपने मालिक बाबू जगत सिंह के दिए गए ₹5 से अठन्नी बचाकर अपने मित्र रमजान को दे देता है रिश्वतखोर मालिक जगत सिंह ने रसीला को ₹5 मिठाई लेने के लिए दिए थे और उन्होंने उसकी चोरी पकड़ ली
Hope u can understand
mark Me as brainliest
Attachments:
Similar questions