Hindi, asked by dhreetalnayak20, 5 hours ago

(iii) स्वच्छ शासन में बाधा उत्पन्न करने वाले कारक हैं- (अ) भ्रष्टाचार (ब) जनसंख्या वृद्धि (स) हिंसा (द) उपर्युक्त सभी।​

Answers

Answered by shishir303
10

सही विकल्प है...

➲ उपर्युक्त सभी

✎... भ्रष्टाचार, जनसंख्या वृद्धि और हिंसा, यह तीनों कारक एक स्वच्छ शासन में बाधा उत्पन्न करते हैं। एक स्वच्छ शासन के लिए आवश्यक है कि उस शासन व्यवस्था में भ्रष्टाचार की कोई भूमिका नहीं हो। स्वच्छ शासन व्यवस्था के लिए यह भी आवश्यक है कि जनसंख्या पर नियंत्रण स्थापित हो और उपलब्ध संसाधनों के अनुसार ही जनसंख्या होता ताकि संसाधन और जनसंख्या में संतुलन स्थापित किया जा सके। इसके अतिरिक्त हिंसात्मक कृत्य स्वच्छ शासन व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करते हैं, इसलिये शासन व्यवस्था का हिंसामुक्त होना बेहद आवश्यक है, क्योंकि हिंसा ही शोषण, दमन, अन्याय और भेदभाव के कारण ही होती है, और शोषण, दमन, अन्याय और भेदभाव युक्त शासन व्यवस्था स्वच्छ शासन व्यवस्था नही हो सकती।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions