Hindi, asked by pawankjames, 5 months ago

(iii)
समय की पाबंदी का कौन-सा लाभ गद्यांश में नहीं बताया गया है ?
(क) इससे मनुष्य के जीवन में संयम आता है। (ख) इससे व्यक्ति के कारोबार में वृहधि होती
(ग) इससे मनुष्य दास के जैसा बन जाता है (घ) दूसरों का मनुष्य पर स्नेह होने लगता है।​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प है...

➲ (ग) इससे मनुष्य दास के जैसा बन जाता है

✎... समय की पाबंदी से मनुष्य दास के जैसा बन जाता है, यह लाभ गद्यांश में नहीं बताया गया है, क्योंकि यह गलत कथन है।

समय की पाबंदी के कारण मनुष्य के जीवन में संयम आता है। संयम आने से वह अपना हर कार्य समझदारी और विवेक से करता है, जिससे उसके कारोबार में भी वृद्धि होती है। कारोबार में वृद्धि से उस के पास संपन्नता आती है, जिससे उसका व्यवहार मधुर और विनम्र होने लगता है, जिससे दूसरों का मनुष्य पर स्नेह होने लगता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by XxBrainlyMasterxX
0

● (ग) इससे मनुष्य दास के जैसा बन जाता है.

Similar questions