Hindi, asked by niteshkumar8222, 7 months ago

(iii) 'शेरनी ' शब्द में से प्रत्यय और मूल शब्द अलग कीजिये​

Answers

Answered by bhatiamona
0

(iii) 'शेरनी ' शब्द में से प्रत्यय और मूल शब्द  :

शेरनी : शेर(मूल शब्द)+नी (प्रत्यय)

नी प्रत्यय से शब्द : चटनी, धौंकनी, मथनी

व्याख्या :

प्रत्यय उस शब्द को कहते है, जब किसी  शब्द के अन्त में जुड़कर उस शब्द के भिन्न अर्थ को प्रकट करता है। शब्दों के बाद जो अक्षर या अक्षर समूह लगाया जाता है, उसे प्रत्यय कहते है। प्रत्यय’ वे शब्दांश होते है, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत में लगाए जाते है।

Similar questions