ईमानदारी अनुच्छेद। 100-150 word
Answers
Answer:
ईमानदारी पर लेख, 150 शब्द:
ईमानदारी एक नैतिक मूल्य है जिसे बचपन में विकसित किया जाना चाहिए। मूल्य तो जीवन के माध्यम से व्यक्ति के साथ रहता है। ईमानदारी शब्दों और कर्मों में दिखाई देती है। जो ईमानदार है वही कहता है जो सत्य है और वही करता है जो सही है। ईमानदार होने से व्यक्ति निडर हो सकता है, केवल उसी के लिए जो गलत करता है उसे भय की आवश्यकता होती है।
बचपन में ईमानदारी की खेती करना जरूरी है। अगर झूठ बोलने की आदत एक उम्र में बन जाती है, तो बड़े होने पर इसे दूर करना मुश्किल हो जाता है।
कभी-कभी झूठ बोलना और कुछ मुश्किलों से दूर होना आसान होता है, लेकिन यह सच होने के साथ ही मन की स्थायी शांति हो सकती है। झूठ बोलना और मन के अशांत होने का परिणाम है। सच कहने और हर गतिविधि में ईमानदारी बरतने का साहस और साहस होना चाहिए। यह जीवन को सरल और आसान बनाता है।
Explanation: