ईमानदारी इस विषय पर अपने विचार लिखिए
Answers
Answer:
see
Explanation:
imandari humma kutt kutt ka bhari hai
ईमानदारी का अर्थ जीवन के सभी आयामों में एक व्यक्ति के लिए सच्चा होना है। इसके अन्तर्गत किसी से भी झूठ न बोलना, कभी किसी को भी बुरी आदतों या व्यवहार से तकलीफ नहीं देना शामिल है। ईमानदार व्यक्ति कभी भी उन गतिविधियों में शामिल नहीं होता, जो नैतिक रुप से गलत होती हैं। ईमानदारी किसी भी नियम और कानून को नहीं तोड़ती है। अनुशासित रहना, अच्छे से व्यवहार करना, सच बोलना, समयनिष्ठ होना और दूसरों की ईमानदारी से मदद करना आदि सभी लक्षण ईमानदारी में निहित होते हैं।
ईमानदारी एक गुण है, जो एक व्यक्ति की नैतिकता को दिखाती है। यदि सभी लोग गम्भीरता से ईमानदारी प्राप्त करने का अभ्यास करें, तो समाज सही अर्थों में, आदर्श समाज होगा और भ्रष्टाचार व सभी बुराईयों से मुक्त हो जाएगा। सभी के दैनिक जीवन में बड़े से बड़े परिवर्तन होंगे।