Hindi, asked by srbhthkr9, 8 months ago

ईश्वर भक्त होना मुहावरे का अर्थ​

Answers

Answered by durgashori24
14

Answer:

ईश्वर भक्त होना का मुहवरा में अर्थ बताओ

Answered by bhatiamona
3

ईश्वर भक्त होना मुहावरे का अर्थ

मुहावरा स्पष्ट रूप में होते हुए भी बड़े भाव या विचार को प्रकट करता है। मुहावरे का अर्थ , जिनका प्रयोग क्रिया के रूप में वाक्य के बीच में किया जाता है। ​

ईश्वर भक्त होना ऐसा कोई मुहावरा नहीं होता, हालाँकि ईश्वर भक्त होना का  तात्पर्य है जो ईश्वर में अपनी आस्था रखता है।

ईश्वर से संबंधित एक दूसरा मुहावरा इस प्रकार है...

मुहावरा = ईश्वर की माया कहीं धूप कहीं छाया।

अर्थ =  संसार में सुख और दुख समान होना अथवा भाग्य की विचित्रता होना, समय या परिस्थितियों के विभिन्न रूप होना।

प्रयोग : बिहार में भयंकर बाढ़ आई हुई है और महाराष्ट्र में  घनघोर सूखा पड़ा हुआ है। ईश्वर की माया है, कहीं धूप कहीं छाया है।

प्रयोग : रमेश के दोनों पुत्रों में कितना अंतर है, एक कितना पढ़ने में तेज है और दूसरा एकदम बुद्धू, दिनभर आवारागर्दी करता रहता है, ईश्वर की माया है, कहीं धूप कहीं छाया है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/15460512

बाल बाल बचना मुहावरे का अर्थ

Similar questions