Hindi, asked by kumarakash49672, 2 months ago

'ईशस्तुतिः' पाठ में किसकी स्तुति की गई है​

Answers

Answered by shishir303
1

‘ईशस्तुतिः’ पाठ में परमपिता परमेश्वर की स्तुति की गई है।

✎...  ईशस्तुतिः पाठ में भगवान श्रीकृष्ण की भी स्तुति की गई है, जो स्वयं साक्षात परमेश्वर का ही अवतार है। इस पाठ में उपनिषद और भगवत गीता के श्लोकों का संकलन किया गया है। उपनिषदों में अनेक ऋषियों-मुनियों की वाणियों का संकलन हैं। वही भगवत गीता में योगेश्वर श्रीकृष्ण के विचारों का उद्बोधन हुआ है। इन दोनों ग्रंथों में ईश्वर अर्थात परमात्मा को सर्वशक्तिमान संपन्न दिखाया गया है। इस स्तुति पाठ में उपनिषदों और भगवत गीता के श्लोकों के माध्यम से ईश्वर यानी परमपिता परमेश्वर की स्तुति की गई है और उन्हें सर्वशक्तिमान संपन्न बताया गया है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions