Hindi, asked by ferozlathif74, 4 months ago

ईद के दिन प्रकृति सौंदर्य का वर्णन कीजिएplz give fast answer​

Answers

Answered by dikshith3
0

Answer:

put question in english and hindi also

and the answer is :duck and swarrow

Explanation:

make me BRILIANIST answer

Answered by soniatiwari214
0

उत्तर :

ईद के दिन की छटा बड़ी ही अपूर्व और निराली होती है ईद के दिन प्रकृति भी प्रफुल्लित होकर ईद की बधाइयां देती है।

व्याख्या:

  • मुंशी प्रेमचंद जी ने अपनी कहानी ईदगाह के माध्यम से मुसलमानों के पावन त्योहार ईद का बड़ा ही निराला वर्णन किया है। ईद के दिन की चहल-पहल और दिनों से एकदम अलग होती है। उस दिन प्रकृति भी मानो ईद की शुभकामनाएं रोजेदारों को देती है। ईद के दिन जिस प्रकार की तीस दिन के रोजेदार चहकते हैं, उसी प्रकार प्रकृति भी मंद मंद हवा के माध्यम से अपनी मुस्कुराहट बिखेरती है।
  • ईद के दिन की सुबह और दिनों से अधिक उज्जवल होती है, सूरज मानो अपनी किरणें बिखेर कर रोजेदारों का अभिनंदन कर रहा होता है। कि आज पूरे तीस दिन के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ईद आई है।

इस प्रकार ईद के दिन प्रकृति की अनुपम छटा और सौंदर्य से ईद के दिन की पावनता में चार चांद लग जाते हैं।

#SPJ2

Similar questions