"ईदगाह" कहानी के कहानीकार कौन हैं? इनकी रचनाओं की विशेषता क्या है?
Answers
Answer:
मून्सी प्रेमचंद के द्वारा लिखी गया यह उर्दू पाठ ईदगाह
ईदगाह ' कहानी के कहानीकार कौन हैं ? ... ज : ' ईदगाह 'कहानी के कहानीकार श्री प्रेमचंद हैं । इनके बचपन का नाम धनपतराय श्रीवास्तव हैं | इनका जन्म काशी में सन् को हुआ | उन्होंने एक दर्जन उपन्यास और तीन सौ से अधिक कहानियोंकी रचना की ।
Answer:
"ईदगाह" आदर्शयुक्त, प्रभावशाली कहानी है । आधुनिक हिन्दी के सफल कहानीकार, उपन्यास सम्राट "मुंशी प्रेमचंद" जी इसके लेखक हैं। ये आदर्शोन्मुख यथार्थवादी कहानीकार हैं। इन्होंने लगभग 250 कहानियाँ लिखी हैं इनकी रचनाओं में खासकरभारत के ग्रामीण जीवन का सजीव चित्रण, नैतिक मूल्यों का स्पष्टीकरण आदि का महत्व ही अधिक दिखायी पड़ता है। इनकी कला में कृत्रिमता नहीं है । जीवन के तथ्यों को सुलझे हुए शब्दों में सूक्ति रूप से रखने में सिद्धहस्त हैं निम्न कोटि के लोगों में मानवता के दर्शन करने में आप सफल हुए हैं। अनेक सामाजिक समस्याओं के ऊपर प्रकाश डाला है ।आपकी भाषा चलती हुयी मुहावरेदार हिन्दी है ।