Hindi, asked by mynameisakshay6213, 1 year ago

ईदगाह पहँचकर गाँव वालों ने क्या किया

Answers

Answered by shailajavyas
2

Answer:         गाँव वालों का छोटा - सा दल अपनी विपन्नता से बेखबर तीन कोस का रास्ता तय करके जब ईदगाह पहुंचा तो उनके मन में संतोष तथा धीरज का भाव था । ईदगाह के नजर आने पर ग्रामीणों (गाँव वालों ) ने वहां पहुंचकर वजू किया तथा पिछली पंक्ति में खड़े हो गए क्योंकि जितनी भी रोजेदारों की पंक्तियां थी वह इस तरह से संचालित होती थी कि नए आने वाले आकर के पीछे की कतार में खड़े हो जाते हैं । यहां धन और पद नहीं देखे जाते बल्कि लाखों सिर एक साथ सजदे में झुकते हैं और फिर सबके सब एक साथ खड़े होते हैं और एक साथ घुटनों के बल बैठ जाते हैं इस प्रकार कई बार यह क्रिया और क्रम चलता है जैसे कि बिजली की लाखों बत्तियां एक साथ प्रदीप्त हो कर बुझ रही हो । इस तरह नमाज अदा करने के बाद सब एक दूसरे के गले मिलते हैं।

Similar questions