Hindi, asked by manansharma5933, 6 months ago

ईदगाह
रचना को आप किस विधा के अन्तर्गत
रखना चाहिए?

Answers

Answered by shishir303
0

¿ ईदगाह  रचना को आप किस विधा के अन्तर्गत  रखना चाहिए?

➲ कहानी विधा के।

⏩ ‘ईदगाह’ प्रेमचंद द्वारा रचित एक कहानी है, इसलिए इसे कहानी विधा में ही रखा जा सकता है। यह कहानी बाल मनोविज्ञान से प्रेरित है। लेखक ने इस कहानी में 8 वर्षीय एक बालक हामिद का वर्णन किया है, जो अपनी आयु से अधिक परिपक्व व्यवहार प्रदर्शित करता है। लेखक द्वारा इस कहानी में यह बताने का प्रयास किया गया है कि गरीब घर के और अभावों से ग्रस्त बालक समय से पहले परिपक्व हो जाते हैं। उनके अपनी बालमन की आकांक्षाएं उनके अभावग्रस्त जीवन की विसंगतियों में खो जाती हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions