Chemistry, asked by bhupendrapk786, 5 hours ago

इकाई-I/Unit-I
(अ) ग्रिगनार्ड अभिकर्मक ऐसिटीलीन से क्रिया करता है,
जबकि ऐथिलीन से नहीं करता है, क्यों ?
2
Grignard's reagent reacts with acetylene
group but does not reacts with ethylene
group, why ?
P.T.O.
34​

Answers

Answered by manishadhiman31
0

Answer:

विक्टर ग्रिगनार्ड फ्रांसीसी रसायनज्ञ थे। कार्बन-कार्बन बंधों के निर्माण के लिये ग्रिगनार्ड अभिक्रिया अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसके अतिरिक्त कार्बन-फास्फोरस, कार्बन-टिन, कार्बन-सिलिकॉन, कार्बन-बोरान आदि कार्बन के साथ विषम-परमाणु वाले बंध (carbon-heteroatom bonds) बनाने में इस अभिक्रिया का बहुत महत्व है।

ग्रिगनार्ड अभिक्रिया में एल्किल- या एरिल मैगनिशियम हैलाइड (जिन्हें "ग्रिगनार्ड अभिकर्मक" कहते हैं) न्यूक्लिओफाइट के रूप में काम करते हैं और ध्रुवीय बंधों में मौजूद एलेक्ट्रोफिलिक कार्बन परमाणुओं पर आक्रमण करके कार्बन-कार्बन बंध बनाते हैं।

ग्रीन्यार अभिकर्मक- मैग्नीशियम के कार्बोधात्विक यौगिकों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कार्बोमैग्नीशियम हैलाइड (R-Mg-X) है। इसे ग्रीन्यार अभिकर्मक कहते हैं। इसे विक्टर ग्रीन्यार ने खोजा था। पेड़-पौधों की पत्तियों में पाया जाने वाला क्लोरोफिल मैग्नीशियम का कार्बोधात्विक है।

Similar questions