इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन के गुणों की तुलना कीजिए।
Answers
Answered by
255
उत्तर :
इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन के गुणों की तुलना निम्न प्रकार से है :
इलेक्ट्रॉन :
(1) इलेक्ट्रॉन पर इकाई ऋण आवेश होता है।
(2) इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान हाइड्रोजन के एक परमाणु के द्रव्यमान का 1/1840 होता है।
(3) इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों निश्चित उर्जा स्तरों पर चक्कर लगाते हैं।
(4) इन्हें ‘e’ से प्रदर्शित करते हैं।
प्रोटॉन :
(1) प्रोटॉन पर इकाई धन आवेश होता है।
(2)प्रोटॉन का द्रव्यमान हाइड्रोजन के एक परमाणु के द्रव्यमान का 1.007335 के बराबर होता है।
(3) प्रोटॉन नाभिक मे स्थित होते हैं ।
(4) इन्हें ‘P’ से प्रदर्शित करते हैं।
न्यूट्रॉन :
(1) न्यूट्रॉन पर कोई आवेश नहीं होता है।
(2) न्यूट्रॉन का द्रव्यमान प्रोटॉन के द्रव्यमान के बराबर होता है।
(3) न्यूट्रॉन नाभिक मे स्थित होते हैं ।
(4) इन्हें ‘n’ से प्रदर्शित करते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Similar questions